आज का Post बडा मजेदार और काम का होने बाला है, Specially Students के लिए जो School या Collage में पढ़ते है और पैसा कामना चाहते है वो भी बिना Investment के कुछ टाइम में ही, घर बैठे बैठे|
दोस्तों 2020 में आई कोरोना महामारी के कारण लाखों लोगों को उनकी Job से निकाला जा चुका है, आज के समय बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है| अच्छे अच्छे पढ़े लिखे लोग भी बरोजगार बैठे हुये है और नौकरी की तलाश कर रहे है, सभी Middle एंड Lower Class के लोग Financial Problem से गुजर रहे है| और अगर हम Student की बात करे तो उन्हें तो सिर्फ 100 Rs. मिलते है Pocket money के रूप में, सभी Student सोचते है काश में कुछ पैसे कमा पाता पढाई के साथ साथ|
चलिए जानते है उन Apps के बारे में|
यह भी पढ़े!
1. YouTube के जरिये - YouTube एक ऐसा Platform है जो हर एक इंसान के पास Available रहेगा, जो भी mobile का इस्तमाल करता है| आज कल लोग Facebook , YouTube और google में अपना पूरा दिन बर्बाद कर देता है तो क्यों नहीं हम उसी की मदद से अपनी फाइनेंसियल कंडीशन को सही करे| आपको YouTube वीडियो बनाने के लिए कोई खास Knowledge की आवश्यकता नहीं है, आप जिस भी चीज में भी माहिर है उसके बारे में वीडियो बनाइये और YouTube पर Upload कर सकते है| चाहे वह कोई भी कॉमेडियन हो, पढ़ाई-लिखाई की हो, मिमिक्री हो| YouTube पर लाखो लोग Video Upload कर रहे है और पैसे कमा रहे है| इसके साथ साथ आप YouTube द्वारा Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते है| यह एक Part time job की तरह होता है जब भी आप Free हो तब आप इसमें काम कर सकते है| But video आपको लगातार डालनी होगी|
2. Google के जरिये - Google तो Knowledge का भंडार है हमें जो भी नहीं पता होता है बो हम Google महाराज से पूछ लेते है| लेकिन Google के पास इतनी जनकारी आती कहा से है, कभी सोचा है?
Google पर सभी जानकरी इंसानो से ही मिलती है, इंसान ही है जो गूगल को Blog के द्वारा जानकारी देता है और जो कोई भी उस Blog को पड़ता है, Google उस Blog के मालिक को views के हिसाब से Dollars में पैसे देता है| Blog लिखने के लिए आपको कोई पैसे नहीं लगाने है बल्कि पहले आपको www.blogger.com पर Login करना है और अपने Blog का एक URL Create करके Blog को नाम देना है| अब आपको अपने मन पसंद Topic पर Blog या Article लिखना है|
3. FaceBook के जरिये - Facebook एक ऐसा Tool है जो आपके पैसा कमाने का और अपने बने हुआ Blog एंड YouTube Video को Promote करने का बहुत बड़ा जरिया बन सकता है| Facebook से आपके blog Post एंड Youtube Video पर काफी ज्यादा Traffic आ सकते है| और आप अपने फेसबुक पेज और Group में किसी E-commerse webSite का Pramotion करके उस साइट के क्लिक से भी पैसा कमा सकते है| Blogging में और Facebook पर Other sites का Promotion आपको काफी ज्यादा पैसे कमा कर दे सकता है|
कुछ Criteria है जो Google Adsense आपकी Blog Post या Video, Approve करने से पहले चेक करता है अगर आपकी Post या Video सारी Criteria Cover करता है तो आपको Google की तरफ से पैसे मिलना शुरू हो जाते है| तो जानिए कुछ Criteria जो हमें Follow करना है|
YouTube Criteria-
1. किसी दूसरे की Videos के content को same to same copy नहीं करना है|
2. 1000 subscribers होना बहुत जरुरी है|
3. 365 दिनों में कम से कम 4000 hours का view time होना जरुरी है|
Google Blog Criteria-
1. किसी दूसरे की Post के content and Tittle , Pics को same to same copy नहीं करना है|
2.कम से कम 10 -25 Blog होना जरुरी है| और Blog Post Consistance होना चाहिए|
3 1 month बाद ही Blogger account को Adsense approval को apply करना चाहिए|
ये सभी criteria पुरे होने के बाद ही Google Adsense Approval के लिए Apply करे, इससे आपके Account को जल्दी Approval मिलने के Chance होते है और आप अपने Blog Post या Youtube Video के द्वारा पैसे कमा सकते है|
यह भी पढ़े:-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें