दोस्तों आज की बढ़ती हुई बेरोजगारी में सभी लोग job की तलाश कर रहे है, जिसकी बजह से competition बहुत तगड़ा हो गया है | तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे Tips बतायेँगे, जिससे आपको Interview Clear करने में help होगी |
यह भी पढ़ें- Body Language kaise Improve kare...
सभी Interviewer का First Question एक ही होता हैं, "Tell Me About Your Self"?(अपने बारे में बताइये )?
Interview में यह Matter नहीं करता कि आप किस Post के लिये Apply कर रहें हैं|
आप Fresher है या Experienced इस Question का Answer ही आपको दूसरो से अलग बनाता हैं|
तो आइये देखते है इस Question का Answer Step By Step कैसे देना है|
1. सबसे पहले अपना नाम बताइये और आप कहाँ से Belong करते है,Currently कहाँ रहते हैं|
2. आप अपनी अंतिम Education के बारे में Explain करें| अगर आप Graduate हैं तो आपको 10th and 12th Education के बारे में Explain करने की आवश्यकता नहीं हैं|और आप सबसे बड़ी गलती करते है अपने Family के बारे में Deep Information देकर| क्योंकि Interviewer को आपसे मतलब है, न कि आपकी Family से, तो ध्यान रखें कि आप अपने बारे में ही Discuss करें|
3. अगर आप Experienced है तो अपने Old Company के बारे में Explain करिए कि आप क्या काम करते है और यह भी बताइये कि आपको कितने साल का Experience हैं|
4. आप किस चीज में Expert है उस बारे में Explain करे | लेकिन ध्यान रखें कि आप अपनी Hobby के बारे में Explain न करे, बल्कि उस बारे में बताए जो कि Company को Beneficial हो|
5. आप अपने Short-term and Long-term Goals के बारे में Explain करें|
यह 30 से 45 Second का Answer, Interviewer पर काफ़ी ज्यादा Effect डालता हैं|
क्योकि इस Question से Interviewer आपका Self Confidence Level and Communication Level देखता हैं|
यह भी पढ़े - Kaise Pahchane Kon Sa Career aapke Liye Sahi Hai
Interview Attend करने से पहले क्या Mistake करते है ज्यादातर लोग
1. Resume में Extra information डालना - ज्यादातर लोग अपने Resume को Attractive दिखाने के लिए ऐसी Information डाल देते है जिसके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं होती है और Interview में Explain नहीं कर पाते हैं जिसकी बजह से Interview में Clear होने के Chance कम हो जाते हैं| तो Resume में कुछ भी ऐसा Add न करे जिसकी आपको Proper पूणतया:जानकारी न हों|
2. Interview Location पर Late से पहुंचना - समय से न पहुंचना एक बहुत बड़ी बजह बन सकती है आपके Interview में Selection न होने की, क्योकि Late होने से Employer पर आपका Negative Effect पड़ता है|
तो Try करे कि हमेश On time और थोड़ा समय से पहले पहुंचे| अगर आप समय से पहुंचने में असमर्थ है तो Employer को पहले ही Proper Reason के साथ Inform करें |
3. Interview की Preparation and Company के बारे में पहले से जानकारी न करना - हम जिस Company में Interview देने जा रहे है उसकी जानकारी लिए बिना और Interview की Preparation किये बिना ही Interview Attend करने से हमें बहुत से question के answer पता नहीं होते है और हम कुछ भी गलत explain करने लगते है, तो यह भी एक बड़ा Reason हो सकता है Interview Clear न होने का | तो ध्यान रखे कि interview Attend करने से पहले Company के बारे में थोड़ा जानकारी हो और Internet के माध्यम से आपकी पोस्ट के मुताबिक frequently asked question की Preparation करके Interview Attend करें|
4. Proper Dress-Up न होना- आपने ऐसा तो कई बार सुना होगा कि First Impression is the last Impression. तो यही Formula, Interview में भी अपनी छाप छोड़ता है, इसलिए Proper dressing बहुत मायने रखती है| अगर आपके पास Professional look बाली Dress नहीं है तो कुछ Light color Dress भी पहन के जा सकते हैं|
5. Body language और Self Confidence की कमी होना- Proper Body language न होना,आपके Presentation Skill की कमी को दर्शाता है and Self Confidence न होने से आप Interviewer के Answer को Proper तरीके से नहीं बता पायेंगे, जिससे आपका Interviewer पर Negative Effect होगा|
Body language आपके Interviewer को एक positive Message देने में help करती है| Experts का मानना है कि 30-40% communication Non-Verbal होती, जो कि सिर्फ़ Body language से ही Express की जाती हैं | इसलिए Body language, Interview के लिये बहुत मायने रखती हैं|
Self Confidence आपकी Knowledge, Skills , Abilities को Define करता है| इसका मतलब यह है कि आप अपने आप पर believe करते है और आपमें एक Positive View है चीजों को handle करने का|
आपका Confidence, आपके Interviewer पर Positive Effect छोड़ता है और आपके interview में Select होने के Chances काफी हद तक ज्यादा हो जाते है|
तो मेरी इन Tips को Mind में रखकर, इत्मिनान से Interview दे और सफल होकर आये|
तो चलिये मिलते है Meri अगली Post में किसी New Topic के साथ, तब तक के लिए
Tata - Bye-Bye...
और हाँ अगर आपको, आपके किसी मनपसंद Topic पर Post चाहिए तो मुझे कमेंट करके जरूर बताये|
Very good use full post 👍👍👍
जवाब देंहटाएंOsam 👌👌👌👌
जवाब देंहटाएंThank you so much for this useful post
जवाब देंहटाएंNice. ..
जवाब देंहटाएं