कोई आँखों, आँखों से बात कर लेता है, कोई आँखों, आँखों से मुलाकात कर लेता है, लेकिन बड़ा मुश्किल होता है जबाब देना, जब कोई खामोश रहकर आँखों से सबाल कर लेता हैं तो चलिए आज हम सीखते है ऐसे ही कुछ रोचक चीजों के बारे में जिसमे हम खामोश रहकर, दूसरों को अपने बारे मे बता सकते है और दूसरों के बारे में जान सकते है Body language के जरिये| तो आज हम बात करेंगे Body Language के बारे में| BODY LANGUAGE क्या होती हैं ? यह भी पढ़े - Kaise Pahchane Kon Sa Career aapke Liye Sahi Hai Body language, एक Perfect Communication का बहुत हि अहम् हिस्सा होता है| शायद आपने कभी सुना होगा कि, Communication begins before open your Mouth. दोस्तों आपके बात करने से पहले, सामने बाले से कोई ओर बात कर जाता है,वो है BODY. ओर जिस तरह से यह BODY Behave करती है उसे हम कहते है BODY LANGUAGE. अगर आप ये सीख जाये, तो आप किसी को भी Impress कर सकते है, Attract कर सकते हैं| और अपने आप में भी एक Massive Improvement ला सकते है| इसका एक Bonus Point यह भी है कि आप दुसरो की body language को भी आसानी से पढ़ सकते है, समझ सकते हैं| यह भी पढ़े!
mylearningadvice.blogspot.com is the best website, where people can learn Personal development, Body language, Interview skill, educational skill, motivational, career growth skill etc.
टिप्पणियाँ