दोस्तों अपने Career में कौन आगे नहीं बढ़ना चाहता है चाहे वह जॉब करता हो या कोई Business करता हो,सभी को अपने Career की चिंता रहता है|
Read also: Amazing 6 Personality and Personal Effectiveness Growth Tips
India में हर एक दिन Student, Suicide करते है , इसका कारण है Career का सही से चुनाव न करना| अगर हमे पहले से पता हो की हमें आगे क्या करना है, हम किस काम को Enjoy करने बाले है तो अपनी लाइफ से Stress को कम कर सकते हैं| और अपने Career में आगे तक Growth कर सकते है|
Correct Career का चुनाव न करने का कारण
Lack of Clarity- अपने लक्ष्य के बारे में पता न होना, Career में fail होने का सबसे बड़ा कारण होता है, बच्चो को पता ही नहीं होता है की उन्हें आगे क्या करना है| लेकिन गलती उनकी नहीं होती है वल्कि उनके माता पिता और Society बालो की भी होती है| माता पिता सोचते है की मेरा सपना Doctor/Engineer/ Scientist बनने का था, में तो नहीं बन पाया, लेकिन ये सपना मेरा बेटा/ बेटी पूरा करेगी| पडोसी बोलते है की ये कर लो, बो कर लो इसमें पैसे ज्यादा मिलेंगे, रिश्तेदार बोलते है ये पड़ाई में अच्छा है इसे IAS या IPS की तैयारी कराओ| बच्चे सोचते है की मेरे सारे दोस्त Engineering कर रहे तो हम भी वही करेंगे, सभी दोस्त एक साथ मिलकर रहेंगे|
बच्चो का खुद का कोई Decision नहीं होता की उन्हें क्या करना है| और यही गलती उनहे आगे जाकर अपने Career पर सबसे भारी पड़ती है| क्योकि हम जिस Profession में जाना चाहते थे, जो हमें अच्छा लगता था, उस Profession को बहुत पीछे छोड़ आये है| और अब उस सपने को पूरा करने के लिए बापिस अपना Career दोबारा से Start करना होगा | लेकिन अब इतनी ज्यादा जिम्मेदारियां होती है की दोबारा Startup करने का सोच भी नहीं सकते, उन्हें उसी Career पर Focus करना होता है, जिसकी बजह से उनका अपने काम में मन नहीं लगता है और Life में खुशी से ज्यादा अपने काम को लेकर Stress होता है|
चलिए जानते है इन सभी problems का Solution क्या है?
Read Also: Body language कैसे Improve करे
1. Identify your unique strength (खुद को जानना ) - खुद को जानने के लिए आप खुद का Interview ले, जिससे आपको बारे में पता लगेगा कि किसी चीज के बारे में आपके विचार क्या है, आपको क्या पसंद है, आपके अंदर क्या Qualities है| जैसे जाम्बन्त ने हनुमान को उनकी शक्ति के बारे में बताया था बैसे ही आपको अपनी Strength पहचानना होगा और उनको Set करना होगा| अगर आप अपनी Strength को Identify करके काम करेंगे तो आपको मेहनत कम करनी पड़ेगी और लाभ बहुत मिलेगा|
2. Investment ( निवेश करना ) -अगर कुछ Career आपके सामने आये है तो उनमे invest करिये| Investment का मतलब ये नहीं कि अपको सिर्फ Money ही Invest करना है, पहले आपको अपना समय देना है, उस चीज में आपको अपने Skills Develops करना है, फिर आपको Money Invest करना है| और आपको उसी काम पर Focus करना है, ये नहीं की आप बहुत सारे कामो में ध्यान दो| ऐसा करने से आपको सफलता नहीं मिलेगी।
3. Say No To Almost Everything Else ( लगभग सभी कुछ करने के लिए न कहना ) - जैसे ही आप अपने Skills को Improve कर लेंगे, उनपर Invest करना Start कर देंगे, तो आपको बहुत से Attraction and Distraction मिलेंगे, आपको बहुत से अच्छे अच्छे Offers आयेंगे, आपको अपना काम छोडने का भी मन करेगा लेकिन, आपको सिर्फ अपने आप पर और काम पर Focus करना है| आज दुनिया में जितने भी करोड़पति और अरबपति है सभी ने आपने Goal के सामने आने बाले Attraction and Distraction को हमेशा न ही कहा है और अपने Goal पर Focus किया न कि आने बाले Offers पर|
अगर आप भी अपने Career को आगे ले जाना चाहते है तो आप भी अपने Goal पर Focused रहिये और Offers के चलते अपने Profession को बार बार मत बदलिए|
आशा करती हूँ आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी, अगर आपको किसी दूसरे टॉपिक पर पोस्ट चाहिए तो कमेंट करके जरूर बताए|
Tata-bye bye , मिलते है मेरी अगली पोस्ट में.....
So beautyfull
जवाब देंहटाएं👌 👌👌
जवाब देंहटाएं